गाजियाबाद :- अक्षय हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस को उसव क्त बड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि केस के मुख्य आरोपियों में से दो आरोपी विकास और सप्पू गुर्जर हत्याकांड के पहले से ही दिल्ली की जेल में बंद हैं।
वे पूरी साजिश रचकर हत्याकांड से 6 दिन पूर्व अपने आर्स एक्ट के एक मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चले गए। इसके अलावा आरोपी अश्वनी पुलिस को चकमा देकर गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर करने में कामयाब हो गया।
इस घटनाक्रम के बाद हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम को लीड करने वाले आईपीएस अफसर एवं एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन का दर्द ट्वीट के जरिए छलका। उन्होंने ट्वीट कर सिस्टम पर सवाल खड़े किए।

एसपी ने लिखा कि आप अपराधियों के खिलाफ लड़ कर जीत सकते हैं। लेकिन आप अपराधियों को सपोर्ट करने वाले सिस्टम से नहीं जीत सकते। चार रात बिना सोए काम करने वाली टीम की अत्यधिक मेहनत इस कदर बेकार जाएगी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपनी टीम का आभार जताते हुए दुखी मन से लिखा कि आज मैं खुद से हार गया।