Ghaziabad : सोशल मीडिय़ा पर आपित्तजनक टिप्पणी करने वाला एड़वोकेट गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद/मोदीनगर :- सोशल मीडिय़ा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व हरिजन एक्ट में फरार चल रहे एड़वोकेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि तहसील परिसर में सामुदायिक रसोई के संचालनकर्ता कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी एड़वोकेट लोकेन्द्र आर्य व गांव सीकरी खुर्द निवासी अभिषेक के बीच विवाद हो गया था। अभिषेक ने लोकेन्द्र आर्य के खिलाफ मोदीनगर थाने में हरिजन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद सोशल मीडिय़ा पर लोकेन्द्र आर्य ने एक जाति विशेष के खिलाफ पोस्ट डाल दी थी। दलित समाज के प्रदर्शन के बाद इस मामले में भी हरिजन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

वकील की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने कई बार थाने व तहसील पर प्रदर्शन किया था। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर लोकेन्द्र आर्य को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि लोकेन्द्र आर्य के खिलाफ मेरठ के मवाना थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है। एड़वोकेट लोकेन्द्र आर्य का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।