Ghaziabad : 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन। थाना लिंक रोड पुलिस ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली एनसीआर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना लिंक रोड पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर की कब्रिस्तान के पास से 15 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नरेश उर्फ दीपक सांसी निवासी आनन्द विहार और शाहबाद डेरी दिल्ली एक शातिर किस्म का अपराधी है। नरेश उर्फ दीपक सांसी अपनी साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एसीआर के विभन्न इलाके में घूम घूम कर लूट और तस्करी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तर इनामी बदमाश पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इनामी बदमाश के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपो को जेल भेज दिया है।