Ghaziabad/ट्रांस हिंडन :- थाना साहिबाबाद पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर सयुक्त कार्रवाई करते हुए श्यामपार्क पार्क स्थित मोती महल ओयो होटल से पार्टी कर रहे 19 युवकों गिरफ्तार किया है। साथ ही इस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग ने होटल से भारी मात्रा में रूप से परोसी जा रही शराब बरामद की है।
थाना साहिबाबाद प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि ब्रहस्पतिवार की रात पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचने मिली थी कि कुछ युवक बिना परमिशन के श्यामपार्क स्थित ओयो होटल में शराब पार्टी कर रहे। मुखबिर की सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के सहयोग से ओयो होटल पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए। 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ पुलिस ने बिना अनुमति के होटल में परोसे जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध लॉक डाउन का उलंघन करने और आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।