भारत में कोरोना की जांच के लिए 1370 लैब स्थापित

Share

– दो करोड़ से ज्यादा लोगों की अबतक हो चुकी है जांच

नई दिल्ली :- देश में कोरोना की जांच के लिए अबतक 1370 लैब स्थापित किए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 5 लाख 74 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 2,27,24,134 टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश के उन राज्यों में सबसे ज्यादा टेस्ट कराए जा रहे हैं, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी कोरोना की गति तेज थी लेकिन ज्यादा टेस्टिंग के कारण नए मामले बढ़ने में कमी आई।