खुलासा : फरारी के बाद विकास दुबे ने मांगी थी भाजपा नेता से मदद

Share

लखनऊ (NNI Live) :- कानपुर के विकरु कांड का मुख्य आरोपित विकास दुबे भले ही मारा चुका हो। लेकिन इस घटना के बाद से विकास दुबे से जुड़े कई जानकारियों का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है। इस ताजा मामले में हत्याकांड के बाद फरार होने के दौरान विकास की कानपुर के एक भाजपा नेता से बातचीत का ऑडियो और व्हाटसअप चैट वायरल होने की बात सामने आ रही हैं। इसमें वह कॉल और चैटिंग के जरिए आत्मसमपर्ण का इंतजाम करने की बात नेता से कहा रहा है। इस मामले में नेता ने एसटीएफ को यह जानकारी दी है। 

सपा विधायक का मोबाइल नम्बर भी दिया
विकास दुबे ने भाजपा नेता से मदद करने की बात कहते हुए तत्काल 20 लाख रुपये, चार जोड़ी अधिवक्ताओं की पोशाक और आठ नम्बर के जुते का इंतजाम करने को कहा। अचानक 20 लाख रुपये का इंतजाम करने पर नेता ने जब असमर्थता जताई तो विकास ने उनकी मदद के लिए एक सपा विधायक का नम्बर भी दिया था।  व्हाटसअप चैट और ऑडियो में विकास बार-बार गुड्डन त्रिवेदी से बात कराने की बात कह रहा है। भाजपा नेता को मदद के बदले कानपुर में प्रॉपर्टी देने और दिन के भीतर दोगुनी रकम वापस लौटाने का वादा भी किया था। भाजपा नेता ने एसटीएफ को विकास के मैसेज और कॉल की जानकारी दी थी। अब इसकी कितनी सच्चाई है इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही है। इसके बाद ही  कुछ कहा जा सकता है।