बदमाशों में एक महिला भी शामिल, रिपोर्ट दर्ज
गाजियाबाद :- ई रिक्शा में सवारी बनकर बैठे बदमाशों द्वारा ई रिक्शा लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों में एक महिला भी शामिल थी। लघुशंका के बहाने ई-रिक्शा रुकवाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
साहिबाबाद के मोहन नगर की राजीव कॉलोनी में पवन कुमार परिवार के साथ रहता है। वह ई रिक्शा चालक है। उसने बताया कि मोहन नगर से तीन लोग जिसमें एक महिला भी शामिल थी जिला एमएमजी अस्पताल के लिए बैठे थे। अस्पताल पहुंचने के बाद वह दोबारा मोहन नगर चलने के लिए कहने लगे।
पवन ने बताया कि जैसे ही ई-रिक्शा साईं उपवन के निकट पहुंचा तो एक युवक ने कहा कि उसे लघुशंका जाना है। जिस पर उसने ई-रिक्शा रोक लिया। इसके बाद युवक लघुशंका के लिए चला गया। जब वह वापस आया तो उसे शौच लगी। जिस पर वह शौच के लिए गया। इसी दौरान सवारी बनकर बैठे बदमाश उसका ई रिक्शा लेकर रफूचक्कर हो गए। जिन को काफी तलाश किया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।