Ghaziabad : आदेशों के विरुद्ध ड्यूटी लगाने पर मुंशी निलंबित

Share

गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यूपी-112 कार्यालय में नियुक्त ड्यूटी मुंशी अभिषेक कुमार को आदेशों के विरुद्ध ड्यूटी लगाने और ड्यूटी लगाने के दौरान स्वयं को लाभ पहुंचाने के मामले में निलंबित कर दिया है। सूचना के आधार पर मामले की गोपनीय जांच कराई गई थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि पुलिस कप्तान ने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने के कड़े आदेश दिए हुए हैं। बावजूद इसके ड्यूटी मुंशी अभिषेक कुमार की पूर्व में जारी आदेशों के विरुद्ध ड्यूटी लगाने, ड्यूटी लगाने में अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए अनियमितता बरतने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर एसएसपी ने मामले की गोपनीय जांच कराई। इसके साथ ही एसपी देहात नीरज जादौन से क्रॉस चेक कराए जाने पर आख्या प्राप्त कर प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से मुंशी को निलंबित कर दिया तथा विभागीय कार्यवाही प्रचलित करते हुए जांच पुलिस अधीक्षक अपराध को दी गई है।

विभागीय जांच में यह भी आदेशित किया गया है कि अन्य किसी कर्मचारी, पर्यवेक्षक इंस्पेक्टर आदि की भूमिका भी पाई जाती है तो स्पष्ट आख्या प्रेषित करें। जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जा सके।