Ghaziabad : विक्रम त्यागी की बरामदगी को लेकर चल रहे धरने का सपा ने किया समर्थन

Share

गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन में विक्रम त्यागी की बरामदगी को लेकर चल रहे धरने को समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपना समर्थन दिया व विक्रम त्यागी की सकुशल वापसी की मांग की और साथ साथ पुलिस की कार्यशैली को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर और जिलाध्यक्ष दोनों ने गंभीर सवाल खड़े किये।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य नही जंगलराज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है। आज वही सुरक्षित नही है। पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे है और सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पर नही संभल रहा है। ऐसे में वह सरकार को राज्यपाल द्वारा तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी की मांग करते है । धरने मे प्रमुख रूप से वीरेंदर यादव, जे पी कश्यप, नीरज त्यागी, हिमांशु पराशर, हरेंद्र कसाना, राजीव गुर्जर, दिलशाद इस्लाम, मनोज पंडित, सर्वेश यादव, निर्दोष त्यागी ,राजन कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।