गाजियाबाद :- मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बखरवा में रविवार को जन्मदिन के केंडल बनाने की फेक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को संवेदना दी गई थी। वही जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के स्वजनों को चार- चार लाख रुपए आर्थिक मदद एवं घायलों को पचास -पचास हजार की राशि देने का जिला प्रशासन ने ऐलान भी किया था। इस बीच एसएसपी द्वारा इस मामले में मोदीपोन चौकी इंचार्ज के खिलाफ लापरवाही बरतने की वजह से निलंबन की कार्रवाई भी की गई थी।
विदित हो कि बखरवा में हुए अग्निकांड के बाद जहां भाजपा विधायक मंजू सिवाच मौके पर पहुंची थी और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया था। वही बागपत से भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह ने भी बखरवा गांव पहुंच कर मृतकों के परिजनों को संवेदना देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि फैक्ट्री संचालक सहित जिसकी भी लापरवाही रही है उस पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
हालांकि ग्राम वासियों ने स्थानीय सांसद सत्यपाल सिंह से कहा कि काफी वर्षों से यह फैक्ट्री यहां पर संचालित थी और अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था कोई भी ऐसी सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के अंदर उपकरण मौजूद नहीं था। जिससे बड़े हादसे से लोगो को बचाया जा सके। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । बहरहाल स्थानीय सांसद द्वारा सभी ग्रामवासियों एवं स्वजनों को विश्वास दिलाते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की बात भी की गई।