Ghaziabad : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पप्पू पहलवान के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण

Share

गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा महानगर इकाई द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन में पर्यावरण संरक्षण की भावना के प्रति समर्पित भाव के साथ 100 पेड़ लगाने का कार्य किया ।

इस दौरान पप्पू पहलवान के साथ में भारतीय जनता पार्टी शालीमार गार्डन मंडल के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के सभी लोग मौजूद थे
1- सूर्य पार्क एवं राधा कृष्णा पार्क। महकार सिंह ,अंजू घनशाला ,सुमन सती, विजय शर्मा, प्रतीक माथुर, देवेंद्र चौहान , डीएन कॉल, आरपी सिंह,
2- साईं पार्क -इंदु तोमर, सुनीता चौहान, भूषण लाल, प्रशांत ठाकुर, जितेंद्र सिंह,आशा पवार
3- रोज पार्क- राज जैन, मनोज मिश्रा, एस के भसीन, राजेंद्र काकोरिया, संजयसिंह
4- दयानंद पार्क -पुनीत शर्मा संजय शर्मा, मदन लाल, भूषण लाल, प्रेम कुमार त्यागी निर्मल शर्मा
5- ऋषभ पार्क- चिंतन दवे प्रेम कुमार त्यागी, मोनिका मैडम, राहुल शर्मा, भूषण लाल,
6- गुलमोहर पार्क- लक्ष्मण पटवाल, सुनील शर्मा, सुभाष त्यागी, शत्रुघ्न जी
7- सी ब्लॉक -पुष्पा बंसल सुनील त्यागी, मनोज राघव सचिन, साधना पांडे