वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 900 के पार

Share

वाराणसी :- वाराणसी में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार पूर्वांह 11 बजे तक ही जिले में 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम से मंगलवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 45 रिपोर्ट में से 13 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 901 हो गई है। वहीं, 452 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 421 है। कुल 28 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

उधर, पूर्वोतर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में कार्यरत तीन कर्मियों की रिपोर्ट सोमवार की शाम पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद बृहस्पतिवार को खोला जाएगा। वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की संक्रमण से बचाव को लेकर दो दिन कार्यालय बन्द है। लेकिन कंट्रोल रूम के ऑन ड्यूटी स्टाफ को अनुमति रहेगी।