Ghaziabad : पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ जीते आम जनता का भरोसा : एडीजी

Share

गाजियाबाद :- जिले के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस अपराधियों के साथ किसी भी तरह की नरमी न बरतें बल्कि उनके खिलाफ इतनी सख्त करवाई करें जिससे कि दोबारा उसकी अपराध करने की हिम्मत न रहे।

नोडल अधिकारी यहाँ पुलिस लाइन सभागार में देर शाम कानून व्यवस्था एवं अन्य तथ्यों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं टॉप 10 अपराधी, सक्रिय/गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सुनियोजित ढंग से कार्यवाही करने को कहा।

विनोद ने कहा कि जिले से अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ होना चाहिए और जनता में पुलिस के प्रति पूर्ण भरोसा। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के प्रति करवाई को लेकर पुलिस को और ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला हो या अन्य अपराध पुलिस को अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को तत्काल जेल भेजने चाहिए।

अभियोजन बिंदु पर उन्होंने कहा कि न्यायालय में मुकदमो की प्रभावी ढंग से पैरवी होनी चाहिए ताकि अपराधी को उसके किये की सजा मिल सके और जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ सके। कोविड 19 के दृष्टिगत उन्होंने शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पुलिस के दृष्टिकोण से कडाई से पालन कराने एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग आदि पर अमल करने को कहा। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान गाजियाबाद पुलिस की भूमिका की प्रशंसा की।खासतौर पर सामाजिक सरोकार के कदमो को खूब सराहा और आगे भी ऐसा करने के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादोन, पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्र समेत सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे ।