ग़ाज़ियाबाद :- प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से वाहन बंद होने और सख़्ती से पालन किए जाने के कारण रविवार को ग़ाज़ियाबाद की हवा की गुणवत्ता बेहतर रही। केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स में ग़ाज़ियाबाद का एक्यूआई 50 से कम रहा जो सबसे अच्छा है।
इससे पहले तीन मई यानी 69 दिन पहले हवा की गुणवत्ता इतनी अच्छी रही थी। फ़ैक्ट्री, वाहन बंद होने और वायु प्रदूषण के अन्य कारणों से बंद होने के कारण रविवार को ज़िले में हवा की गुणवत्ता सुधर गई।अनलॉक-1 में पूरे जून माह में हवा की गुणवत्ता 100 से 150 तक बनी रही, जिसमें कार्बन मोनोक्साइड की मात्रा मानकों से 40 गुना तक ज़्यादा पहुंच गई और धूल कणों की मात्रा भी बढ़ती रही। लेकिन बारिश के बीच लॉकडाउन घोषित हो जाने से रविवार को ज़िले की हवा में अप्रत्याशित सुधार आया।
रविवार को अति सूक्ष्म कणों (पीएम 2.5), कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, सल्फ़र डाई ऑक्साइड और ओज़ोन की अधिकतम मात्रा में गिरावट आई। ग़ाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम रहा जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।