-संपर्क में आने वाले आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का भी कराया गया टेस्ट
गाजियाबाद :- कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में रात दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में विजय नगर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले आधा दर्जन पुलिस कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। चर्चा है कि टेस्ट में वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी प्रथम की पेशी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के भी कोराना संक्रमित होने की चर्चा जोरों पर है। पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
बताते चलें कि चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी की यह आपदा जिले में ही नहीं पूरे विश्व में तेजी के साथ फैल रही है। एक-एक दिन में कई सौ की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इससे अलग मरीज ठीक भी हो रहे हैं। महामारी की इस आपदा को लेकर केंद्र व यूपी सरकार पूरी तरह से गंभीर है। समय-समय पर इसकी रोकथाम के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी अमल करते हुए कोविड-19 उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जहां कार्रवाई करने में लगे हुए हैं, वहीं इससे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रात में कर्फ्यू और अब सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंद रखा गया है। जिसको पूरी तरीके से प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं।
पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में न आएं, इसके लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा समय-समय पर थाने चौकी और जिले का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के आदेश देते हुए आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ितों की समस्या सुनने के लिए थाने के गेट पर डेक्स लगाई गई है। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने कोरोना वायरस महामारी पर नजर रखने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है।
विजय नगर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने वाले करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।चर्चा है कि जिन पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए गए हैं, वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है। उधर सीओ प्रथम की पेशी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की चर्चा जोरों पर है। एक साथ कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।