गाजियाबाद । थाना मसूरी क्षेत्र के इनायतपुर गांव से एक 14 वर्षीय किशोर रहस्यमय तरीके से अपने खेत से लापता हो गया। जिसका परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई। जब किशोर नहीं मिल पाया तो परिजनों ने इस मामले की लिखित में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि 14 वर्षीय दीपांशु पुत्र इंद्र राज सिंह मंगलवार की शाम को अपने खेतों पर गया था जो कि रात तक वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा किशोर की काफी तलाश की गई पर जब वह नहीं मिल पाया तो इस मामले की शिकायत थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। किशोर के पिता इंद्र राज सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को 6:00 बजे उनका पुत्र घर से यह कहकर गया था कि वह खेत पर जा रहा है। मगर ना ही तो खेत पर पहुंचा और ना ही वह रात तक घर पर आया । जब रात तक घर नहीं आया तो चिंता की वजह से खेत पर जाकर देखा तो वहां पर नहीं था। उसकी मित्रों एवं परिचित से भी बात की गई पर वह नहीं मिला। वही रिश्तेदारों में भी तलाशने पर नहीं मिल पाया। तब जाकर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम अशोक पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर किशोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोर को तलाश कर लिया जाएगा।