Ghaziabad : अपह्रत बिल्डर, विक्रम त्यागी की कार में मिले खून के निशान व फिंगर प्रिंट्स टेस्टिंग के लिए भेजे गए

Share

गाजियाबाद :- सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन से अपहृत बिल्डर का दस दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। अब इस मामले में पुलिस ने बिल्डर की बरामद कार में मिले खून के निशान और लिए गए फिंगर प्रिंट्स को टेस्टिंग के लिए लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा की मिला खून किसका है। इसके साथ ही आने वाली फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट से भी पुलिस को मामले में मदद मिल सकेगी। हालांकि क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें बिल्डर की तलाश में लगी हुई हैं।

गौरतलब है कि विक्रम त्यागी (37) राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। वर्तमान में वह राजेश्वर बिल्डर नाम की फर्म चलाते हैं। 26 जून की शाम विक्रम त्यागी पटेल नगर स्थित ऑफिस से घर के लिए चले थे, लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। इस पर परिजनों ने फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने विक्रम त्यागी की हर संभव जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

बिल्डर के चाचा संजय त्यागी ने बताया कि विक्रम त्यागी क्रिस्टा कार में ऑफिस से घर के लिए निकले थे। उन्होंने शुक्रवार रात 7:45 बजे परिजनों को फोन कर कुछ ही देर में घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद उनके भतीजे विक्रम त्यागी का फोन स्विच ऑफ हो गया। वहीं तितावी स्थित बाग से बिल्डर की इनोवा कार में और उसके नीचे जमीन पर खून के निशान मिले थे।