Ghaziabad : ट्रांस हिंडन में दिखा लॉक डाउन का असर, अधिकांश सड़के सुनसान नजर आई

Share

गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन :- ट्रांस हिंडन में प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन डॉन का असर देखने को मिला। इस दौरान क्षेत्र की मुख्य मार्गों के साथ-साथ अंदरूनी सड़के सुनसान नजर आई। प्रदेश में लगातार बढ़ते करुणा संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 10 जुलाई की रात से 13 जुलाई की सुबह तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आज सुबह से लॉकडाउन का असर ट्रांस हिंडन की सड़कों पर देखने को मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा ट्रांस हिंडन की विभिन्न सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़कों को बंद कर दिया गया है।

वही दिल्ली से सटे बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। ऐसे में केवल मालवाहक वाहनों और आवश्यक व आपतकालीन सेवाओ से जुड़े वाहनों और लोगों को दिल्ली आवाजाही की इजाजत दी गई। साथ ही इस दौरान सड़कों पर नाम मात्र का ट्रैफिक देखने को मिला। इस दौरान सभी बाजार पूरी तरह बन्द रहे जबकि जरूरी सामान और मेडिकल सेवाओ से जुड़ी दुकाने खुली नजर आई।