पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है आपके शहर में दाम

Share


नई दिल्ली :- तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले कई दिनों से डीजल की कीमतों में हो रही रूक-रूक कर बढ़ोतरी हो रही थी जिसे आज विराम लग गया है। आज पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमतों को स्थिर रखा गया है। 

पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। बीते 7 जुलाई से डीजल 1.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 80.43 व डीजल  81.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां डीजल पेट्रोल से महंगा बिकता है। यह अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। देश में सबसे महंगा डीजल राजस्थान में बिक रहा है। जयपुर में एक लीटर डीजल का रेट आज 82 रुपये 35 पैसे है।

 पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 22 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 81.64 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है।  डीजल की बात करें तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.77, 79.83 और 78.60 रुपये है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 80.43 81.64
मुंबई 87.19 79.83
चेन्नै 83.63 78.60
कोलकाता 82.10 76.77
नोएडा 81.08 73.56
रांची 80.29 77.50
बेंगलुरु 83.04 77.59
पटना 83.31 78.49
चंडीगढ़ 77.44 72.91
लखनऊ 80.98 73.49