गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा महानगर इकाई द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों मंडल अध्यक्षों मंडल प्रभारियों और सेक्टर संयोजकओं ने भाग लिया ।
वसुंधरा सेक्टर 5 में सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पौधारोपण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश के विकास को संजीवनी प्रदान कर रही है l वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व मानचित्र पर पुनः विश्व गुरु के रुप में प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर चलाया जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने संबोधन में कहा कि बूथ स्तर तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण का उद्देश्य भारत को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करना है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीव बताया और कहा कि मजबूती और गतिशीलता के साथ जन-जन तक भाजपा के संदेश को पहुंचाएं।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने नवयुग मार्केट स्थित पार्क में पौधा रोपण करते हुए कहा कि मोदी के विकास कार्यों को हर दिल तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता गतिशील रहे l पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान और त्याग से ही भाजपा सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. विश्व के मानचित्र पर भारत का परचम लहराने में मोदी सरकार कामयाब रही है ।
विधायक सुनील शर्मा ने ब्रिज बिहार में वृक्षारोपण के उपरांत कहा कि पार्टी ही सर्वोपरि है। पार्टी से बढ़कर कोई नहीं हो सकता। कोरोना महामारी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन को सेवा कार्य करने हैं। हमें निडर होकर पार्टी संगठन का काम करना है।
महापौर आशा शर्मा ने राजनगर में वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष के माध्यम से ही पर्यावरण को स्वच्छ और जीवन को मूल्यवान बनाया जा सकता है आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि हम 1 वर्ष में एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल भी करेंगे ।
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कवि नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया l उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद नियम का वृक्ष लगाते हुए उसकी पर्यावरण स्वच्छता के लिए अति आवश्यक बताया । उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश और प्रदेश में अपनी सरकार चला पा रहे हैं।
इस अवसर पर महामंत्री पप्पू पहलवान सुशील गौतम मंडल अध्यक्ष दुष्यंत पुंडीर अमरीश त्यागी विनीत शर्मा अमित रंजन नवनीत गुप्ता, पार्षद प्रदीप चौहान, राकेश त्यागी, राजू पांचाल, डॉक्टर ओपी अग्रवाल, कलुआ सिंह कश्यप, बंटी बाल्मीकि, कामेश्वर त्यागी, आर डी शर्मा, उमेश गर्ग, सोनू सिंघल, जगजीत सिंह केवट, भाजपा नगर महामंत्री पप्पू पहलवान श्रीमती पूनम कौशिक धीरज शर्मा पार्षद महेंद्र चौधरी चमन चौहान वसुंधरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी पार्षद मंजू त्यागी पार्षद नीलम भारद्वाज पार्षद आशा भाटी विनीत त्यागी नरेश भाटी सुभाष सिंह कांति त्यागी अभिषेक शर्मा संजीव झा धीरज अग्रवाल विशंभर दास नरेंद्र नागर पूनम चौधरी, रेनू सिंह, पूजा शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।