गाजियाबाद :- मास्क लगा लो भाई, मास्क लगा लो, कोरोना से बचना है तो मास्क लगा लो, मास्क लगा लो भाई, मास्क लगा लो। है जीवन अनमोल तुम्हारा, है जीवन अनमोल तुम्हारा, जान बचा लो, मास्क लगा लो भाई मास्क लगा लो, खुद को बचा के तुम देश बचा लो। दो मिनट का यह गीत आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन इस गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास में लगा है। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि यह गीत जनपद के अधिकारियों ने विभिन्न स्तर पर संचालित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है। इसकी ऑडियो क्लिप तैयार कर सूचना विभाग ने विभिन्न वाट्स ऐप ग्रुपों पर शेयर की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे सुनें और फिर इस पर अमल करें। गीत में मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों बताया गया है और साथ ही यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हर एक आदमी द्वारा बरती जाने वाली सावधानी से ही देश संक्रमण से बचेगा।
जिला प्रशासन की और से तैयार की गयी यह आर्कर्षित करने वाली ऑडियो काफी कर्णप्रिय भी है, जो आपको सुनने में काफी अच्छी लगेगी। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना क्यों जरूरी है, इसके संबंध में गीत के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करने का संदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि इस गीत पर अमल करें और घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए रखें।