शोपियां :- शोपियां जिले के सुगू इलाके में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि अब भी दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे मार गिराने के लिए अभियान जारी है।
शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होेने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सेना की 44 आर.आर, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अब भी दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे मार गिराने के लिए अभियान जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह में शोपियां जिले में यह तीसरी मुठभेड़ है। रविवार व सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के रेबन तथा पिंजोरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सहित नौ आतंकियों को मार गिराया था।