शोपियां :- शोपियां जिले के जैनपोरा के अंतर्गत खोजपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के कब्जे से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया गया है। आतंकी की पहचान जाकिर अहमद खान निवासी खोजपोरा के रूप में हुई। आतंकी जाकिर अहमद खान पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस तथा सेना की एक आरआर की एक संयुक्त टीम ने खोजपोरा क्षेत्र में आतंकी की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकी ने हाल ही में आतंकी संगठन का दामन थामा था। उसके कब्जे से एक 9एमएम की पिस्तौल तथा बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकी से पूछताछ शुरू कर दी है।