#Ghaziabad: सोमवार को आई आंधी से घंटो रही बिजली गुल

Share

ग़ाज़ियाबाद।सोमवार दोपहर बाद आंधी के साथ आई बारिश ने शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों की भी बत्ती गुल कर दी। 4-5 घंटे बिजली गुल होने के कारण विजय नगर, शास्त्री नगर, राजेंद्र नगर, शहीद नगर, नंदग्राम व अन्य इलाकों के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज़्यादा परेशानी नंदग्राम व विजय नगर के लोगों को पानी की क़िल्लत के कारण उठानी पड़ी।

वहीं लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को बिजली गुल होने के कारण फ़ोन करते रहे, लेकिन अधिकारियों द्वारा फ़ोर नोट उठाने पर लोगों को ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ी।जबकि आंधी के कारण टूटे तार और पोल से विभाग को लाखों रुपये का चूना लग गया। बारिश के साथ आई आंधी ने विद्युत विभाग के कई पोल और लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्लों और गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई।

विभागीय अधिकारियों ने बारिश बंद होने के बाद पेट्रोलिंग कराकर तार और पोल टूटने की जानकारी हासिल की तो विभाग के क़रीब एक दर्जन से ज़्यादा पोल टूट गए। अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों को तुरंत लाइनों को दुरुस्त कराने में लगाया गया।जिसके घंटो बाद बिजली चालू हो सकी।विद्युत विभाग डिवीज़न फ़र्स्ट के अधिशासी अभियंता आर के वर्मा ने बताया कि तेज आंधी के कारण कई पोल और तार टूट गए जिसको विभाग के कर्मचारियों द्वारा समय रहते ठीक कराया गया। साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी लोगों तक ट्विटर के माध्यम से भी पहुंचाई गई।