जम्मू :- श्रीनगर जिले के जूनीमार क्षेत्र के अंतर्गत पोज़वालपोरा इलाके में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। रविवार सुबह क्षेत्र आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा अभियान शुरू किया गया जिस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार जिले के पोजवालपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ शुरू होने के दौरान हालाकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया लेकिन आतंकी नहीं माने तथा गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ अभी जारी है तथा किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
दूसरी ओर, शनिवार को कुलगाम में लोखड़ीपोरा इलाके के नेहामा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मृतक आतंकी के साथी आतंकी मौका पाकर वहां से भाग निकले। ये आतंकवादी वहां बाग में छिपे हुए थे। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके रविवार सुबह से तलाशी अभियान एक बार फिर शुरू कर दिया है। यहां पर मारे गए आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया आतंकी अपने घर से गायब कुछ दिन पहले आतंकी बना शहीद अहमद है।