एटा में झोलाछाप चिकित्सक निकला कोरोना संक्रमित

Share

एटा :- अवागढ़ क्षेत्र का गांव मोहनपुर निवासी 45 वर्षीय झोलाछाप चिकित्सक के कोरोना संक्रमित निकलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग इसके परिजनों के साथ इससे मिलने-जुलने तथा उपचार के लिए आए लोगों की पहचान कर उनके परीक्षण का प्रयास कर रहा है। बुधवार को इस संक्रमित के साथ जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 55 हो गयी है। इनमें 31 वर्तमान में सक्रिय संक्रमित हैं।

अवागढ़ के मोहनपुर निवासी तथा वर्तमान में अवागढ़ कस्बा के मोहल्ला खिड़की में रह रहे 45 वर्षीय झोलाछाप डॉक्टर को तेज बुखार की शिकायत होने पर सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया था। वहां नौ जून को इसका सैंपल लिया गया। इस सैंपल की रिपोर्ट में इसके कोरोना संक्रमित पाये जाने पर बुधवार को एटा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके भाई (62 वर्ष), पत्नी (40 वर्ष), पुत्र (17 वर्ष) व दो पुत्रियों सहित इससे मिलने वालों व उपचार कराने वालों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग का प्रयास किया जा रहा है।