देश में आए कोरोना के 19,906 नए मामले, 410 लोगों की हुई मौत

Share
  • देश में 3,09,713 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

नई दिल्ली :- देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब सवा पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,28,859 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,095 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,03,051 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,883 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,09,713 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-

अंडमान और निकोबार- 72, आंध्रप्रदेश में 12285(+1401), अरुणाचल प्रदेश- 177(+5), असम- 6816 (+209), बिहार- 8916(+215), चंडीगढ़-428(+3), छत्तीसगढ़- 2545, दिल्ली- 80188 (+2948), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 177(+13), गोवा -1128(+89), गुजरात- 30709 (+614), हरियाणा- 13427 (+543), हिमाचल प्रदेश- 894 (+30), झारखंड- 2339(+47), कर्नाटक- 11923 (+918), केरल -4071(+195), मध्यप्रदेश- 12965(+167), महाराष्ट्र- 1,59133 (+6368), मणिपुर-1092(+17), मिजोरम-148(+3), मेघालय-47, नगालैंड-387(+16), ओडिशा- 6350(+170), पुदुचेरी- 619(+117), पंजाब- 5056 , राजस्थान- 16944 (+284), सिक्किम -87(+1), तमिलनाडु- 78335(+3713), तेलंगाना- 13436 (+1087), त्रिपुरा-1334(+9), जम्मू और कश्मीर-6966(+204), लद्दाख-960(+14), उत्तरप्रदेश में 21549 (+606), उत्तराखंड -2791(+66), पश्चिम बंगाल- 16711 (+521) मामले की पुष्टि हो चुकी है।