Ghaziabad :कांग्रेस ने अस्पताल और बालिका विद्यालय के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share

गाजियाबाद :- साहिबाबाद में सरकारी अस्पताल और बालिका विद्यालय की मांग को लेकर कांग्रेस के लोगों ने पिछले दिनों से मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में रविवार को लाजपतनगर में अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य नरेंद्र राठी के नेतृत्व में मनोज शर्मा के संयोजन में 250 लोगो ने पोस्ट कार्ड पर इन मांगों को लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा और इस मांग के लिए लगभग 500 लोगो ने हस्ताक्षर किए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यह दोनों मांगे पूरी नहीं होती तब तक रोज़ाना अलग अलग कॉलोनी में यह मुहिम चलती रहेगी। मुख्य रूप से नरेंद्र राठी,केएन पांडे,मनोज शर्मा के अलावा नुर हुसैन, कविता रगेती, सरिता श्रीवास्टव, नेहा माथुर, बसंती, संतोसी, योगेश, सुरेश चंद शर्मा, रजनी सुंदरियाल, विद्या, शकुंभरी देवी , यशोदा, सरदार अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे। नरेंद्र राठी ने कहा तब तक यह मुहिम चलती रहेगी, जब तक अस्पताल ओर बालिका विद्यालय का निर्माण आरम्भ नहीं हो जाता, अगर सुनवाई नहीं हुई तो समस्त निवासियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।