Ghaziabad : आधार कार्ड दिखाओगे तभी सस्ती शराब पाओगे

Share

गाजियाबाद :- दिल्ली में शराब के दामों में हुई 70 प्रतिशत वृद्धि के बाद दिल्ली के अधिकांश लोग , यूपी बार्डर की दुकानों पर शराब खरीदने लगे हैं। इसे देखते हुए दुकानदारों ने अब लोगों के आधार कार्ड या अन्य निवास प्रमाण पत्र मांगना शुरू कर दिया है।

ऐसा कदम शराब की तस्करी रोकने के लिए उठाया जा रहा है। दिल्ली की सीमा से सटे महाराजपुर, भोपुरा, कौशांबी, शालीमार गार्डन, चंद्र नगर, खोड़ा और लोनी जैसे क्षेत्र हैं जहां शराब की सैकड़ों दुकानें संचालित होती हैं। इन दुकानों पर स्टॉक कम होने के बाद यूपी के लोगों को देने के लिए शराब की बोतलें कम पड़ने लगी हैं। ऐसे मामले में अधिकांश दुकानदार दिल्ली के लोगों से पहचान पत्र लेकर शराब की बिक्री की जा रही है।

दिल्ली सीमा से सटे शराब की दुकानों पर दुकानदार सवधानी बरत रहे हैं। बता दें कि शराब की दुकान खुलने के बाद से ही ठेकों पर शराबियों की भीड़ बढ़ने लगी है। शराब लेने के चक्कर में सोशल डिस्टेंस का पालन भी भूल गए हैं। लेकिन जिले में संचालित शराब की सभी दुकानों पर आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है।