मुंबई :- हिंदी सिनेमा के निर्माता और निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मुख्य कलाकारों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी ने स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती करने का फैसला किया है। यह फिल्म बाकी फिल्मों की तरह कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते रुकी हुई है। फिल्म की रुकी हुई शूटिंग के कारण करण जौहर को फिल्म के बजट पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत पड़ी है। डिजनी इंडिया के लिए बन रही धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म का बजट रुकी हुई शूटिंग के कारण बढ़ता जा रहा है। अयान मुखर्जी समेत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस की जमीनी हकीकत से वाकिफ थे। इसलिए, उन्होंने अपने वेतन में स्वेच्छा से कटौती करने का फैसला किया है।
हालांकि इसके बदले धर्मा प्रोडक्शंस उन्हें फिल्म सफल होने पर कमाई का कुछ हिस्सा देगा। अब उन्हें कितना हिस्सा दिया जाएगा, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की लगभग 40 से ज्यादा दिनों की शूटिंग अभी बाकी है।मुंबई के मौजूदा हालत को देखते हुए यहां लॉकडाउन खत्म होने और शूटिंग जल्द से जल्द शुरू होने की संभावनाएं कम ही हैं। करण जौहर की यह फिल्म पहले से ही दो साल की देरी से चल रही है। ये फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी लेकिन काम पूरा न हो पाने के चलते इसे इस साल 4 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया लेकिन अब ऐसा हो पाना भी बहुत मुश्किल लग रहा है।