प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्रालय और एनडीएमए के साथ 4 बजे तूफान पर करेंगे चर्चा

Share

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम को 4 बजे चक्रवात तूफान ‘अम्फान’ के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम (एनडीएमए) के अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों का जायजा लेंगे।

गौरतलब है कि तूफान अम्फान ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया है। इसके चलते ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार इन इलाकों से 11 लाख लोगों को निकालने की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चक्रवात के दोपहर लगभग ढाई बजे बंगाल की खाड़ी से टकराने के आसार हैं। इस वजह से न सिर्फ आसपास के तटीय इलाके खाली करवा लिए गए हैं बल्कि मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोक दिया गया है।