Noida : लॉकडाउन के दौरान बांटे 51 लाख खाने के पैकेट

Share

नोएडा :- विश्व भर में फैले कोरोना (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो कि 31 मई तक लागू है। नोएडा प्राधिकरण ने लॉकडाउन के दौरान बेघरों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की थी।

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने गुरुवार को बताया कि बेघर और बेसहारा लोगों के लिए जिले में 19 स्थानों पर शेल्टर होम्स बनाएं गए थे, जिसमें से पांच नोएडा में हैं। इन शेल्टर होम्स में रहने वाले लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए सामुदायिक किचन भी संचालित की गई थीं। इन किचन के माध्यम से शेल्टर होम्स में रहने वाले लोगों के लिए लंच व डिनर की व्यवस्था की जाती है। सलिल ने बताया कि इन सामुदायिक किचन के माध्यम से अब तक 51 लाख 62 हजार 620 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी ताकि असहाय व निराश्रित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि नोएडा में रोटी बैंक नाम एक अलग तरह की पहल भी लोगों के पेट भरने के लिए की गई है। इस कॉन्सेप्ट के अनुसार नोएडा के सेक्टरों व अन्य स्थानों पर रहने वालों लोग जो रोटी दान देने में सक्षम हैं वो दान करते हैं। उन रोटियों को हम भूखे और जरूरतमंद लोगों तक यह पहुंचाते हैं।

अब तक रोटी बैंक में 14 लाख 76 हजार 300 रोटियां दान में मिली थी जिससे 2 लाख 98 हजार 178 लोगों को भोजन कराया गया था। इस रोटियों के साथ दाल और सब्जी की व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण करती है।