New Delhi: कोरोना मृत्यु के आंकड़ो पर हो रही सियासत

Share

दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक करीब 7 हजार मामले आ चुके हैं. जबकि 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इन आंकड़ों पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े को छिपा रही है. दिल्ली सरकार ने इसे गलत बताते हुए लापरवाही का ठीकरा अस्पतालों पर फोड़ा है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है. बीजेपी अस्पताल के आंकड़े और राज्य सरकार के आंकड़ों में अंतर का दावा कर रही है. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया कि आप शव छिपा सकते हैं लेकिन सच नहीं छिपा सकते.

दिल्ली सरकार की पूरे विवाद पर अपनी दलील है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि मृत व्यक्ति को लेकर कई अस्पताल पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिसके बाद सभी अस्पतालों के लिए नया आदेश जारी किया गया है.