गाजियाबाद :- कोरोना वायरस के चलते देश मे लोक डाउन चल रहा है , महापौर आशा शर्मा जी लोक डाउन का पालन बखूबी कर रही हैं । उनके कैम्प कार्यालय पर कोई भी व्यक्ति, नगर निगम अधिकारी या उनका स्वम का स्टाफ आता है तो पहले टेम्परेचर चेक होता है और फिर सेनाटाइजर से हाथ साफ कराये जाते है, मास्क के बिना आने जाने पर रोक है इन नियमो का पालन नगर निगम कार्यालय में भी निरंतर चल रहा है।
इसमे महापौर आशा शर्मा जी का कहना है कि लोक डाउन के नियमो का पालन करने से देश के सभी लोग कोरोना वायरस एवं अन्य वायरस से बच सकते है और यह लंबी लड़ाई है विशेष कर कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले इससे हम अपना ,अपने परिवार, और देश हित करेंगे और कोरोना जैसे वायरस से बहुत जल्द लड़ाई खत्म कर सकेंगे। और उनका कहना है कि बहुत ही जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकल कर खुद को एवं देश को बचाए।