लॉक डाउन में शराब का कारोबार हुआ डाउन, कारोबारियों ने सौंपा आबकारी आयुक्त को ज्ञापन

Share

गाजियाबाद : लॉक डाउन में करीब 40 दिन शराब की दुकानों के बंद रहने से शराब कारोबारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे शराब दुकानदारों ने आबकारी आयुक्त को ज्ञापन भेजकर लॉक डाउन के दौरान जमा रकम वापस करने और कोविड प्रकोप से पूर्व की भांति सामान्य होने की अवधि तक न्यूनतम प्रत्याभूत मात्रा की शर्त की बाछयता को समाप्त करके केवल वास्तविक मानसिक बिक्री के आधार पर शुल्क लेने की मांग की है।

शुक्रवार को शराब की दुकानों के मालिक जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और आबकारी आयुक्त के नाम एक ज्ञापन आबकारी अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लॉक डाउन में करीब 40 दिन शराब की दुकानें बंद रही हैं। इसमें बियर की दुकान, मॉडल शॉप और भांग के ठेके भी शामिल हैं। ऐसे में उन पर आर्थिक तंगी की मार पड़ी है। उन्होंने मांग की है कि लॉक डाउन के दौरान जितने समय दुकानें बंद रहीं हैं उस दौरान का जमा पैसा उन्हें वापस किया जाए। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी की आपदा को देखते हुए उन्हें कई और रियायतें दी जाएं। जिससे उन पर आर्थिक संकट की मार न पड़ सकें। ज्ञापन देने वालों में आदेश शर्मा, विवेक त्यागी, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, एके पांडे, संदीप चावला, विशाल त्यागी, हरेंद्र मलिक, सचिन नागर, महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।