आज पहुँचेंगे लगभग एक लाख लोग अपने घर, सीएम योगी ने दिए स्पष्ट निर्देश।

Share

सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश किसी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो

जो जहां हैं, वहीं से उन्हें गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था करें अधिकारी आज team11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय, अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। पैदल अथवा दुपहिया वाहन से कोई भी श्रमिक कामगार ना चले। जो जहां हैं, वहीं से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाकर उनके चेकअप, भोजन की व्यवस्था की जाए। जो स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न देकर जिसमें चावल आटा दाल तेल आदि हो, उनके घर तक होम क्वरंटाइन के लिए भेजें। हर कामगार श्रमिक के स्किल का डाटा बनाया जाए, जिससे क्वरंटाइनअवधि पूरा होने के बाद उसके अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। होम क्वरंटाइन के दौरान प्रत्येक श्रमिक कामगार को ₹1000 का भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की जाए।

आज भी यूपी आएंगे 55 ट्रेनों से 75000 प्रवासी, अन्य साधनों से भी पहुंचेंगे 25000 लोग ।