नई दिल्ली :- केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि खादी के मास्क ने विश्व में भी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि खादी के मास्क लोकल से ग्लोबल बन रहे हैं। देश में बने खादी के मास्क अब विदेशों में छाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को लोकल प्रोडक्ट के लिए वोकल बनने को कहा है और इसकी शुरुआत हो चुकी है।
खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने तीन स्तरीय सूती और रेशम के बने मास्क विकसित किया है, जो कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने के साथ साथ सुंदर भी हैं। आयोग अमेरिका, दुबई, मॉरिश्स के अलावा कई यूरोपीय तथा मध्यपूर्व के देशों को खादी के मास्क भेजेगा। आयोग को आठ लाख मास्क के ऑर्डर मिल चुके हैं। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।