जिला जज ने दिए आदेश, कोर्ट निर्धारित अवधि तक खुला रहेगा।

Share

गाजियाबाद : लोक डाउन के चलते काफी समय से कोर्ट बंद थे। जिसके कारण न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो रही थी। अब ऐसे में जिला जज ने न्यायालय के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित करते हुए एक सारणी जारी की है। जिसके मुताबिक आधा दर्जन से अधिक कोर्ट समय अनुसार न्यायिक कार्य करेंगे।

इस संबंध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी ने बताया कि जिला जज द्वारा समय सारणी के मुताबिक सीजेएम कोर्ट सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक, एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट 12:00 बजे से 1:00 बजे तक, सेशन जज कोर्ट 1:00 बजे से 2:00 बजे तक,स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट कोर्ट 2:00 बजे से 2:30 बजे तक, स्पेशल जज ईसी एक्ट कोट 2:30 बजे से 2:45 तक, स्पेशल जज कोर्ट एनडीपीएस एक्ट 2:45 से 3:15 तक, स्पेशल जज पोस्को एक्ट कोड 3:15 से 3:45 तक और स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट कोर्ट 3:45 से 4:15 तक खुलेंगे।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते न्यायिक प्रक्रिया पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। जिसके बाद काफी समय तक बंद रहने के उपरांत न्यायालयों को धीरे-धीरे खोलने का काम किया जा रहा है।