गाज़ियाबाद में कल से खुलेंगी शराब की दुकाने (खुलने वाली दुकानों की सूची)

Share

गाज़ियाबाद में कल से खुलेंगी शराब की दुकाने. कल खुलने वाली दुकानों की ज़िला प्रशासन ने की सूची तैयार. सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें. प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन. एक बार में पांच से अधिक ग्राहक शराब की दुकान ओर नही हो सकेंगे इकट्ठा. दुकानदार और ग्राहक के लिए फेस मास्क होगा अनिवार्य. देशी शराब की फुटकर दुकानों व मॉडल शॉप पर शराब पीने की नही होगी सुविधा और दुकान के अंदर मौजूद कैंटीन बन्द रहेंगी. हॉटस्पॉट क्षेत्र में बंद रहेगी शराब की दुकाने.