#Ghaziabad: श्री विजय रामलीला कमेटी द्वारा शुरू की गई सीता रसोई में वितरित किया जा रहा प्रतिदिन 600 जरूरतमंद लोगों को खाना।

Share

गाजियाबाद : श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजयनगर के पदाधिकारियों द्वारा सीता रसोई का शुभारंभ किया गया है। सीता रसोई में प्रतिदिन 600 जरूरतमंद, असहाय लोगों को भोजन वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री एवं भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजयनगर के समस्त कार्यकर्ताओं ने गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए बीड़ा उठाया हुआ है।

हम सब कोरोना वायरस जैसी बीमारी से तभी लंबे समय तक लड़ सकते है, जब इस प्रकार की समिति और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा समाज की सेवा बिना किसी स्वार्थ के निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने श्री विजय रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोई भूखा ना सोए इस आशय से 1200 घरों में खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य भी किया हैं।

इस अवसर पर सत्येंद्र ठाकुर, शिवकुमार शिबू, हरी शंकर, संदीप कनोजिया, हेमराज माहौर, सुरेश कोरी, बंशीधर पांडेय, जयवीर गुजर, शिवाकांत, विक्की लेफ्टी, संजू, बंशीधर पांडे, अनीता सागर, बबीता, कमलेश नेताजी, गुलज़ार सिंह, राजेश ठाकुर, कुशल, विजय सक्सेना, बबलू मिश्रा, हरि बाबू, विक्की पहलवान, राकेश कोरी, मुकेश कोरी, पप्पू कोरी, नानक कोरी, विजय सिंह, चंचल माहौर, ऊषा ठाकुर, राजेश गुप्ता ओंकार सिंह एवं विशाल कोरी आदि उपस्थित रहे।