गाजियाबाद : मदर्स डे पर हर इंसान अपने तरीके से अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार कर रहा है। ऐसे में गाजियाबाद के प्रथम नागरिक एवं महापौर आशा शर्मा की बड़ी पुत्री नेहा शर्मा ने भी बेहद शानदार तरीके से अपनी माता जी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।
उन्होंने कहा कि दुनिया की हर बेटी शायद अपनी माँ में अपने आप को देखती है और ये सच भी है कि बिटिया माँ की ही छवि होती है। मुझे लगता है की अगर मैं अपनी माताजी के 10% भी बन पाऊँ तो वो मेरा सौभाग्य होगा । पहले वो सिर्फ़ हमारी माँ थी, अब क्यूँकि वो शहर की प्रथम नागरिक हैं, हमारा प्यार बंट गया है। वो ग़ाज़ियाबाद के हर व्यक्ति का उसी प्रकार ध्यान रखती हैं। जैसे माँ बच्चों का रखती हैं , पर इस बात में मुझे गर्व है।
वैसे तो हर दिन ही माँ का दिन होता है , पर आज मदर्स डे पे मैं अपनी मम्मी को एक बार फिर से कहना चाहूँगी की , माँ तुझे प्रणाम !! आपके जैसा कोई नहीं है , ईश्वर आपको लम्बी आयु दे, स्वास्थ दे और उन्नति दे . लव यू माते .