गाजियाबाद प्रशासन ने कसी कमर, अब मोबाइल वैन से भी लिए जाएंगे सैम्पल।जाने कहाँ और कैसे होंगे कोरोना टेस्ट।

Share

प्रशासन ने कसी कमर अब मोबाइल वैन से भी लिए जाएंगे सैंपल

गाजियाबाद : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चिंतित है। मरीजों की जल्द पहचान के लिए अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब कॉलोनियों में स्वैच्छिक टेस्ट करवाने की शुरूआत करने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने एक मोबाइल वैन तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है। इस वैन के जरिए जल्द ही गली, मुहल्ले, कॉलोनी और सोसाइटी में स्वैच्छिक सैंपलिंग शुरू की जाएगी।

प्रशासन की ओर से तैयार की गई वैन में तीन सैंपल बूथ बनाए गए हैं। इसमें एक साथ तीन लोगों के सैंपल लिए जा सकेंगे। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक की ओर से जल्द ही इस वैन को शुरू किया जाएगा। वैन में तीन लैब टैक्नीशियन (एलटी), तीन स्टाफ और एक चालक की ड्यूटी लगाई जाएगी। एलटी वैन के अंदर रहेंगे और क्यूबिक चेंबर के जरिए संदिग्धों के सैंपल लेंगे। सीएमओ ने बताया कि इस वैन के जरिए शुरू में संवेदनशील क्षेत्रों में कम्युनिटी टेस्टिंग की जाएगी। वैन को चिन्हित कॉलोनी, मोहल्ला या सोसाइटी में एक स्थान पर खड़ा किया जाएगा और वहां जो लोग अपनी जांच करवाना चाहते हैं, वे वैन पर आकर सैंपल दे सकेंगे। इससे पीपीई किट का प्रयोग कम होगा और ज्यादा सैंपल लिए जा सकेंगे।