Ghaziabad : जिला अस्पताल में कोविड रहित मरीजों को आपातकाल में मिलेगा हर संभव उपचार

Share

गाजियाबाद :- जिले के महिला अस्पताल में सामान्य और संयुक्त जिला अस्पताल में होंगे कोरोना संक्रमित महिलाओं के प्रसव होंगे। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कोविड19 के दौरान  चिकित्सकीय  सेवाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल में जांच एवं उपचार संबंधित सेवाएं सुचारू की जाएं और कोविड रहित रोगियों का उपचार किया जाए। डीएम  ने सीएमएस को यह भी निर्देश दिए हैं कि इमरजेंसी में किसी भी मरीज को उपचार करने से मना नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सीएमएस को 55 वर्ष से अधिक आयु वाले स्टाफ और चिकित्सकों की सूची सीएमओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि महिला अस्पताल में कोविड रहित महिलाओं के संस्थागत प्रसव (सिजेरियन भी) कराएं जाएं। इसके साथ ही महिला अस्पताल में ओपीडी एवं अन्य सेवाएं भी सामान्य तरीके से संपादित की जाएंगी। संक्रमित महिलाओं के प्रसव संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में कराएं जाएंगे।

संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डा. नरेश विज को इस संबंध में प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अस्मिता लाल और कोविड- 19 के लिए नियुक्त किए गए राज्य पर्यवेक्षक डा. अशोक कुमार पालीवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता, जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र राणा और जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपा त्यागी मौजूद रहीं।