नोएडा : चार नवजात समेत 18 कोरोना संक्रमितों को किया गया डिस्चार्ज

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उसी दौरान बुधवार को चार नवजात बच्चों समेत 18 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। चारों बच्चे कोरोना संक्रमित माताओं के गर्भ से जन्म लिया था।

जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को 18 कोरोना संक्रमितों को स्वथ्य होने के ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्मेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स) के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दी गई है। ये सभी संक्रमित दो सप्ताह पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इन बच्चों में से दो बच्चे ऑपरेशन के द्वारा और दो बच्चे प्राकृतिक डिलीवरी के द्वारा जन्म हुआ था। राकेश कुमार चौहान ने बताया कि जिम्स में भर्ती 79 लोगों में से 52 लोग अपने घरों को लौट चुके हैं। ये सभी डिस्चार्ज होने के बाद भी 14 दिन एकांतवास में रहेंगे।