Ghaziabad : चर्चित IAS रानी नागर और उनकी बहन पर जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद :-  हरियाणा कैंडर की चर्चित आईएएस रानी नागर और उनकी बहन पर एक व्यक्ति द्वारा रोड से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में रानी नागर की बहन के पैर में चोट आई है। इस संबंध में अधिकारी नागर द्वारा ट्विटर पर अधिकारियों से शिकायत करने पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

मूलरूप से गौतमबुध नगर निवासी हरियाणा कैंडर की चर्चित आईएएस रानी नागर शहर कोतवाली क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में परिवार के साथ रहती हैं। शनिवार की रात पंचवटी कॉलोनी में ही रहने वाला टेक्निशियन विष्णु आवारा कुत्तों को डंडे से पीट रहा था। आरोप है कि जब इसका रानी नागर और उनकी बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में आईएएस रानी नागर तो बाल बाल बच गई, लेकिन उनकी बहन के पैर में चोट आ गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद आरोपी हमलावर भाग निकला। बाद में रानी नागर ने इस संबंध में ट्विटर पर अधिकारियों से शिकायत की। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कोतवाल विष्णु कौशिक ने बताया कि इस संबंध में रानी नागर के भाई सचिन नागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि आईएएस नारी नागर की हरियाणा कैंडर में पोस्टिंग थी। मगर उन्होंने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। जिसे हरियाणा सरकार ने मंजूर नहीं किया है और रानी नागर को आश्वासन दिया है कि वह उनका ट्रांसफर यूपी कैंडल में कर देगी। हालांकि रानी नागर ने अभी दोबारा से हरियाणा में कुर्सी नहीं संभाली है। आईएएस रानी नागर के उत्पीड़न को लेकर गुर्जर समाज के लोगों में काफी रोष है और वह रानी नागर को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्षरत है।