संघ शाखाओं में योग की कक्षाओं से आया कोविड फ़ंड

Share

लॉस एजेल्स :- अमेरिका के विभिन्न बड़े नगरों में इन दिनों हिंदू स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में मधुमेह दो के निदान के लिए योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन योग कक्षाओं में उन आसानों पर ज़ोर दिया जा रहा है, जो मधुमेह रोग के निदान में सहायक है। योग भारती की ओर से लगाए जा रहे इस आठ दिनों के पाठ्यक्रम में प्रत्येक शिक्षार्थी से से बतौर दान डेढ़ सौ डालर (क़रीब बारह हज़ार रुपए) लिए जा रहे है। अमेरिका के अठाईस राज्यों में क़रीब ढाई सौ शाखाएँ है। पहला पाठ्यक्रम लॉस एंजेल्स की दुर्गा शाखा में 18 मई से शुरू हो गया।

हिंदू स्वयं सेवक संघ की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सारी धन राशि सेवा इंटेरनेशनल के खाते में जाएगी, जो इन दिनों अमेरीका में कोविड-पीड़ितों की मदद में रात दिन कार्य कर रही है। सेवा इंटेरनेशनल की ओर से चौबीसों घंटों के लिए एक हेल्प लाइन बनाई गई है। इस हेल्पलाइन में जाने माने डाक्टरों की एक टीम खड़ी की गई है। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बारह शिक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।