आतंक के खिलाफ सदभाव है अचूक हथियार- अकाश तोमर
इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त कार्यालयों एवं थाना में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने एवं आपसी सदभाव बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी |
इस मौके पर इटावा के पुलिस कप्तान अकाश तोमर ने बताया कि इस समय देश में पुराना वायरस का संकट है जिसमें पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर अपने फर्ज को निभा रहे हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मार्क्स सैनिटाइजर सहित अन्य चीजें पुलिस के लिए बेहद उपयोगी एवं आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक बार पुलिस ने फिर शपथ ली कि वे हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ सदैव की तरह डटे रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि युवा तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने जब से इटावा की कमान संभाली है तब से अपराध ग्राफ में लगातार कमी आई है साथ ही पुलिस की छवि भी पहले से बहुत अधिक बेहतर हुई है। हालांकि इसमें लगातार सुधार के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए हैं।