मेरठ में कोरोना संक्रमण से दूसरे मरीज की मौत

Share

मेरठ :- कोरोना संक्रमण लोगों के लिए लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार की देर रात मेरठ में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। यह मेरठ में कोरोना से दूसरी मौत है। मेरठ में जमातियों और उनके संपर्क में आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या काफी है। जली कोठी निवासी 57 वर्षीय इस व्यक्ति को छह दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात कोरोना मरीज टॉयलेट गया था। वहां से वापस आने पर उसे चक्कर आ गया और वह पलंग के पास लेट गया। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा सके। इस मरीज को सांस की पुरानी बीमारी थी। मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। मेडिकल के सीएमएस डॉ. धीरज राज ने रात में ही कोविड वार्ड पहुंचकर शव पर रसायन का लेप लगवाकर ट्रिपल लेयर सुरक्षा में रखवाया। परिजनों ने रात में ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मेरठ में कोरोना के कारण यह दूसरी मौत है। कोरोना के कारण मेरठ में पहले एक 72 वर्षीय मरीज की मौत हो चुकी है।