देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2902, अब तक 68 की मौत, 184 हुए स्वस्थ्य

Share

नई दिल्ली :- कोविड-19 से देश में मरने वालों की संख्या 68 हो गई है। पिछले 12 घंटे में छह और मौते दर्ज की गई हैं। वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 600 से नए मामले सामने आ चुके हैं। खासकर दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कई गुणा रफ्तार से बढ़े हैं। शनिवार को मरीजों की संख्या 2547 से बढ़कर 2902 पर जा पहुंची हैं यानि पिछले 12 घंटे में ही 355 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 57 मरीज विदेशी भी हैं। जबकि राहत भरी खबर यह है कि कोरोना के 183 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं और घर वापस भेजे जा चुके हैं।

उधर, महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। यहां कोरोना के मामले पिछले 12 घंटे मे ही 335 से बढ़कर 423 हो गई। वहीं, तमिलनाडु में भी करोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां कोरोना के मामले 309 से बढ़कर 411 हो गई। जबकि दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं, यहां अब तक 386 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में दो और मौते भी दर्ज की गई है जिससे मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इस प्रकार है– 

अंडमान और निकोबार- 10, आंध्रप्रदेश में 161, अरुणाचल प्रदेश- 1,असम- 24,बिहार-29, छत्तीसगढ़-9, दिल्ली – 386, गोवा -6, गुजरात-95, हरियाणा-49, हिमाचल प्रदेश-6, झारखंड-2, कर्नाटक- 128, केरल -295, मध्यप्रदेश- 104, महाराष्ट्र- 423, मणिपुर-2, मिजोरम-1, ओडिशा-5, पुदुचेरी-5, पंजाब-53, राजस्थान-179, तमिलनाडु- 411, तेलंगाना- 158, चंडीगढ़-18, जम्मू-कश्मीर-75, लद्दाख-14, उत्तरप्रदेश में 174, उत्तराखंड -16, पश्चिम बंगाल-63 मामले की पुष्टि हो चुकी है। यानि देश में 2902 मामले सामने आचुके हैं, इनमें 57 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।