…जब प्रधानमंत्री मोदी ने किया रजनी ताई को फोन

Share

रायपुर :- कोरोना संकट के इस दौर में लॉक डाउन के दौरान  यदि अचानक आपके पास प्रधानमंत्री का फोन आए तो आप कैसा महसूस करेंगे। रायपुर में मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के घर अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया।आरएसएस-संघ परिवार के सदस्य सच्चिदानंद उपासने उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उनके मोबाइल पर पीएमओ से फोन आया।  फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी रजनी ताई से बात करना चाहते हैं।  कुछ मिनट बाद जब दोबारा फोन आया और फिर पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि हेल्लो मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं तो परिवार के सारे सदस्य अचंभित रह गए। फिर उन्होंने अपना फोन अपनी मां रजनी ताई उपासने को दिया। परिवार के सारे सदस्य अचंभित रह गए।

दरअसल प्रधानमंत्री ने यह फोन उनकी मां रजनी ताई को किया था। दोनों के बीच करीब ढाई मिनट तक बातचीत होती रही। पीएम मोदी ने रजनी ताई की बहू और सच्चिदानंद उपासने की पत्नी प्राची से भी बातचीत की।

रजनी ताई 1977 में रायपुर से विधायक थी। उनके बाद से आज तक रायपुर में कोई महिला विधायक नहीं बन सकी। अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रजनी ताई की कुशलता की जानकारी ली और उनसे आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री ने रजनी ताई से  देश को इन तकलीफों से बाहर निकालने का अनुरोध भी किया। रजनी ताई ने प्रधानमंत्री से आगे बढ़ने और इससे भी अच्छा काम करने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने रजनी ताई की बहू प्राची से कहा कि ताई जी ने हमारी और पार्टी की बड़ी सेवा की है। उन्होंने कहा कि पुराने लोगों को अच्छा लगे और उनका आशीर्वाद लेता रहूं, इसलिए मैंने फोन किया है। रजनी ताई के रायपुर आने के अनुरोध को उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि जरूर आऊंगा। जनसंघ और  बीजेपी की वरिष्ठ सदस्य रहीं रजनी ताई उपासने बेहतर नेत्री में गिनी जाती रही हैं।